शिक्षिका मनीषा के समर्थन में निकाला कैण्डल मार्च

– आरोपियों को फांसी की सजा की मांग

भिण्ड, 26 अगस्त। दबोह नगर में छात्र नेताओं ने शिक्षिका के समर्थन में कैण्डल मार्च निकाल कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कैण्डल मार्च हाईस्कूल गेट से प्रारंभ हुआ जो नगर के मार्गों से होता हुआ झण्डा चौक पहुंचा। कैण्डल मार्च में नगर के समाजसेवी और युवा अपने हाथों में मोमबत्तियां लेकर चल रहे थे। झण्डा चौक पर शिक्षिका मनीषा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की।
इस अवसर पर शिवम रजक ने कहा कि हर साल देश में ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो पूरे समाज को झकझोर देती हैं। अब वक्त आ गया है कि केन्द्र सरकार दुष्कर्म जैसे अपराधों के लिए कठोर कानून बनाए, जिसके तहत फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि पिछले साल कोलकाता के एक अस्तपताल में ड्यटी पर तैनात डॉ. मोमिता के साथ वार्डवाय ने दुष्कर्म कर उसकी आंखें फोड दी थीं और अमानवीय तरीके से हत्या कर दी गई, यह साबित करता है कि कानून व्यवस्था और न्यायिक प्रक्रिया में गंभीर खामियां है। आज तक उसे न्याय नहीं मिला। वहीं लोगों ने मांग की है कि दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में दोषियों को फास्ट-ट्रैक कोर्ट के जरिए जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए, ताकि समाज में सख्त संदेश जा सके। कैण्डल मार्च में छात्र नेता रितिक चौधरी, पकंज दोहरे, अभिषेक भास्कर, तनु नोरोजी, प्रिंस दोहरे, अभिषेक वाल्मीकि, अंशुल भास्कर, मानवेन्द्र भास्कर, अंशुल गौतम, आकाश जाटव, शिवम जाटव, शिवम चौधरी, मौजूद थे।