भिण्ड, 23 अगस्त। सेवार्थ जन कल्याण समिति द्वारा 24 अगस्त रविवार को हनुमानगढी मन्दिर ग्राम सीताराम की लावन जिला भिण्ड में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है। शिविर में सुबह 9:30 बजे से दोपहर एक बजे तक रतन ज्योति नेत्रालय के विशेषज्ञ चिकित्सक नेत्र परीक्षण करेंगे तथा मोतियाबिंद के लिए चयनित मरीजों को बस द्वारा ग्वालियर लाया जाएगा। जहां अगले दिवस लैंस प्रत्यारोपण होगा। गहन चिकित्सकीय परीक्षण में रखकर अगले दिवस अर्थात 26 अगस्त को बस द्वारा पुन: सीताराम की लावन छोड दिया जाएगा। आवागमन, भोजन, आवास, लैंस, प्रत्यारोपण इत्यादि प्रक्रियाएं नि:शुल्क रहेंगे।