ग्रीन (पर्यावरण हितैषी) पण्डाल लगाने वाली समितियां होंगीं सम्मानित

– गणेश उत्सव, मिलाद-उन-नबी, नवदुर्गा महोत्सव, झूलेलाल उत्सव, माता बेलांगनी जन्मोत्सव व दशहरा त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
– शांति, सदभाव एवं भाईचारे के साथ सभी त्यौहार मनाने की अपील

ग्वालियर, 21 अगस्त। भगवान श्रीगणेश उत्सव एवं दुर्गा महोत्सव के दौरान ग्रीन (पर्यावरण हितैषी) पण्डाल लगाने वाली समितियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा। ग्वालियर शहर के ऐसे 10 पण्डालों जिनमें मिट्टी की प्रतिमाएं स्थापित होंगीं और पण्डाल को पूर्णत: पॉलीथिन व प्लास्टिक मुक्त रखने के साथ-साथ पर्यावरण फ्रेंडली सभी मानकों का पालन होगा, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। यह बात कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कही। उन्होंने आह्वान किया कि पर्यावरण फ्रेंडली पण्डाल स्थापित कर ग्वालियरवासी प्रदेश व देश के लिए उदाहरण प्रस्तुत करें। साथ ही शहर वासियों से आग्रह किया है कि वे ज्यादा बडी प्रतिमाएं स्थापित न करें, जिससे प्रतिमाएं विसर्जन के लिए सुरक्षित ढंग से जलाशय तक पहुंच सकें और उनका सम्मानपूर्वक विसर्जन किया जा सके।
गणेश उत्सव, मिलाद-उन-नबी, माता बेलांगनी जन्मोत्सव, नवदुर्गा महोत्सव, झूलेलाल उत्सव एवं दशहरा सहित अन्य त्यौहार जिले में शांति और सदभाव के साथ मनाने की अपील जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के माध्यम से जिलेवासियों से की गई। कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में समिति ने शहर वासियों से आग्रह किया है कि सभी त्यौहारों के दौरान सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करें तथा साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए चिन्हित किए गए स्थलों की जानकारी भी शांति समिति की बैठक में दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शांति समिति की बैठक में आश्वस्त किया कि सभी त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सभी धर्मावलम्बी शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोगी बनें और उत्साह, उमंग एवं आपसी भाईचारे के साथ सभी त्यौहार मनाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार डीजे का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है। इसलिए ध्वनि की फ्रिक्वेंसी के लिए निर्धारित मानकों का पालन करते हुए साउण्ड बॉक्स व ध्वनि विस्तारक यंत्रों का त्यौहारों के दौरान उपयोग करें। उन्होंने कहा कि त्यौहारों को लेकर थाना स्तर पर भी शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएंगी। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि बडे-बडे पण्डालों में सीसीटीव्ही कैमरे भी लगवाएं।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कहा कि त्यौहारों को ध्यान में रखकर नगर निगम द्वारा सभ प्रमुख मार्गों सहित शहर की अन्य सडकों की अभियान बतौर मरम्मत कराई जाएगी। यह काम शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद व एएसपी सुमन गुर्जर तथा शांति समिति के सदस्यों समेत जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
पण्डाल को कम से कम 6 फीट ऊंचाई तक टीन इत्यादि से कवर करने का आग्रह
शांति समिति की बैठक के माध्यम से पण्डाल लगाने वाली समितियों से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आग्रह किया कि गणेशोत्सव व नवदुर्गा उत्सव के पण्डाल को कम से कम 6 फीट ऊंचाई पर टीन इत्यादि से कवर करें, जिससे उसमें मवेशी इत्यादि न घुसने पाएं। साथ ही कहा गया कि पण्डाल परिसर में 24 घण्टे वॉलेंटियर की ड्यूटी लगाएं और इनकी सूची संबंधित थाने को उपलब्ध कराएं। त्यौहारों के दौरान पण्डाल बिजली के तारों के नीचे व ट्रांसफार्मर के नजदीक न लगाए जाएं। कलेक्टर एवं एएसपी ने कहा कि धार्मिक चल समारोह निर्धारित मार्ग से पारंपरिक रूप से निकाले जाएं और इसकी पूर्व अनुमति अवश्य ली जाए।
शहर भर में घूमेंगे चलित जलाशय
शांति समिति की बैठक में जानकारी दी गई कि सागरताल की साफ-सफाई कराई गई है। इसलिए पिछले साल की तरह इस बार भी बडी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा ग्वालियर शहर में सागरताल के सामने वैकल्पिक जलाशय तैयार कराया जाएगा। साथ ही कटोराताल के कौने पर स्थित छोटे कुण्ड में भी छोटी प्रतिमाएं विसर्जित की जा सकेंगीं। घरों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन कराने के लिए शहरभर में नगर निगम व जन सहयोग से चलित विसर्जन वाहन घूमेंगे। इन वाहनों में बडी-बडी टंकियों में गंगाजल युक्त शुद्ध जल भरकर रखा जाएगा। बडी प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ एसडीआरएफ के गोताखोर भी तैनात किए जाएंगे। शांति समिति के सदस्यगण भी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को सुरक्षा व सावधानी के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन करने की अपील करेंगे। बैठक में शांति समिति के सदस्यगणों ने उपयोगी सुझाव भी दिए।
धार्मिक आयोजनों के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के दौरान होने वाले भण्डारों में भी आयोजक साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। साथ ही सडक यातायात को ध्यान में रखकर पण्डाल लगाएं। बिजली के तारों के नीचे व ट्रांसफार्मर के नजदीक पण्डाल न लगाए जाएं। उन्होंने गणेश महोत्सव व मिलाद-उन-नबी सहित सभी त्यौहारों के दौरान शहर में साफ-सफाई व पेयजल की सुदृढ व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। साथ ही कहा कि पूजा घरों में भी साफ-सफाई कराई जाए। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को त्यौहारों के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति रखने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।
शीतला माता मंदिर मार्ग पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में नगर निगम आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा कि दुर्गा महोत्सव के दौरान बडी संख्या में ग्वालियर से श्रृद्धालु ग्राम सातऊ के समीप स्थित शीतला माता मन्दिर के लिए पैदल जाते हैं। इसलिए इस मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था के साथ-साथ सडक मार्ग को दुरुस्त कराएं। उन्होंने मंदिर समिति के माध्यम से भी मन्दिर के नजदीक रोशनी का पर्याप्त इंतजाम कराने के लिए भी कहा।