ग्वालियर, 21 अगस्त। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले में लंबित रेरा की वसूली के आरआरसी प्रकरणों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस सिलसिले में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर सख्ती से वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लंबित राजस्व देने में आनाकानी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि रेरा की वसूली शासन की प्राथमिकता है, अत: इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक तहसीलवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समयबद्ध लक्ष्य तय करने और उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बकाया वसूली के लिए संपत्ति कुर्की, राजस्व वसूली प्रमाण पत्र (आरआरसी) के अंतर्गत अन्य कानूनी कार्रवाई तत्काल प्रारंभ की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा में वसूली नहीं हुई तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रकरणवार जानकारी दी गई तथा रेरा वसूली की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर कार्रवाई करें ताकि जिले में लंबित वसूली के मामलों का शीघ्र निराकरण हो सके।