ग्वालियर, 17 अगस्त। ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक एवं भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2006 बैच के वरिष्ठ अधिकारी अरविन्द सक्सेना को विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित विशेष समारोह में सक्सेना को वर्ष 2024 के लिए घोषित किए गए राष्ट्रपति पदक सौंपकर सम्मानित किया।
आईजी अरविन्द सक्सेना को 2011 में राष्ट्रपति से सराहनीय सेवा पदक एवं वर्ष 2021 में राष्ट्रपति के वीरता पदक से पुरस्कृत किए जा चुके है। साथ ही पुलिस विभाग के राष्ट्रपति का विशेष सेवा पदक से आठ पुलिस अफसर को सम्मानित किया गया, जिसमें चंचल शेखर, मकरंद देउस्कर, राजेश कुमार हिंगणकर, हिमानी खन्ना, रामाधार भारद्वाज, वीर विक्रम सिंह सेंगर और नवाब खान को सम्मानित किया गया।