भिण्ड, 17 नवम्बर। मंगलम वेयर हाउस एचाया रोड गोहद पर किसानों का गेहूं, धान, मटर आदि रखा हुआ था। जिसमें संचालक किसानों का एवं बैंकों का पैसा लेकर गायब हो गया था। जिस पर किसानों ने एवं बैंकों ने एफआईआर दर्ज कराई थी, मामला कोर्ट में चला, जहां से संचालक द्वारा किसानों का पैसा दे दिया गया और बैंकों से भी समझौता किया। जिस कारण सभी ने कोर्ट में शपथ पत्र पेश कर राजीनामा किया और कोर्ट ने संचालक को बरी कर दिया लेकिन कुछ बैंकों का पैसा शेष रह गया। जिसमें यूको बैंक शामिल है, जिसके लिए आज धान की नीलामी एसडीएम शुभम शर्मा के निर्देशन में हुई। जिसमें महिला गृह उद्योग श्रीजी एग्रो एवं दिव्य इंटरप्राइजेज आदि ने बोली में हिस्सा लिया और महिला गृह उद्योग बाराबंकी द्वारा नीलामी की बोली स्वीकार की गई, जिसे 21 लाख 22 हजार 51 रुपए में बोली को अंतिम रूप दिया गया।