जनसुनवाई में फरियाद लेकर आए 150 आवेदक

भिण्ड, 16 नवम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर के सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर ने 150 आवेदकों की फरियाद सुनी। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवाने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।