भिण्ड, 24 जुलाई। जबलपुर में 16 से 23 जुलाई तक हुई 12वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में किशोरी पब्लिक स्कूल भिण्ड के ऋषि पुत्र गुंजादेवी-गुड्डू यादव निवासी ग्राम धरई ने राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा में अलग-अलग ग्रुप से गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य मेडल हासिल किए। इसी प्रकार ग्राम चरथर निवासी अंशुल पुत्र रचना-रवि उपाध्याय ने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हासिल करके भिएड का नाम रोशन किया है।
वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषि यादव ने भिण्ड में प्रशिक्षण जय शर्मा और बलबीर शर्मा के निर्देशन में लिया, परंतु वर्तमान में वह भिण्ड के ही रहने वाले राघवेन्द्र सिंह भदौरिया से प्रशिक्षण लेकर अपने खेल में निरंतर सुधार कर रहे हैं। दोनों बालकों की कामयाबी पर खेल प्रशिक्षक और प्रेरक राधेगोपाल यादव, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, डॉ. योगेन्द्र यादव, आलोक दैपुरिया, गगन शर्मा, राहुल यादव उर्फ भूरे ने शुभकामनाएं दी हैं।