तिघरा के समीप हुआ पौधारोपण कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई

ग्वालियर, 24 जुलाई। तिघरा जलाशय के समीप ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम सफल युवा मण्डल एवं बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
पौधरोपण कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सोमेश महंत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बडी आवश्यकता है। पेड लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मण्डल के अध्यक्ष अरविन्द कुशवाहा ने किया। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान का उद्देश्य प्रकृति के प्रति लोगों में जिम्मेदारी की भावना को जगाना है। इस अवसर पर अंजू भदौरिया, रश्मि त्रिपाठी, संतोष कुमार शर्मा, मनीष शर्मा, चरण सिंह, ऋतिक बाथम, राजेन्द्र सोनी व प्रवीण कुशवाहा भी मौजूद रहे।