– स्वच्छता पखवाडे के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 24 जुलाई। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा स्वच्छता पखवाडे का आयोजन 31 जुलाई तक किया जा रहा है। गुरुवार को संस्थान द्वारा कार्यालय परिसर में शौचालय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य शौचालय का उपयोग करने के लिए बताना तथा खुले में शौच करने से रोकना था।
जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार दुबे ने बताया कि स्वच्छ भारत के लिए खुले में शौच को रोकना आवश्यक है, खुले में शौच करने से गंदगी फैलती है व हमारी माता बहनो को घर से दूर शौच के लिए जाना पडता है, इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार ने घर-घर शौचालय योजना चलाई है जिसका सभी ग्रामीणो को लाभ लेना चाहिए व शौचालय का उपयोग करना चाहिए। स्वच्छ भारत के लिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम सभी घर, स्कूल, शहर, गांव, सडकें सभी स्वच्छ रखें तभी हमारा देश स्वच्छ होगा। स्वच्छ भारत का सपना हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिखाया था जिसे हम सभी को मिल जुलकर साकार करना है। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, प्रशिक्षिका मिथलेश सोनी, अनीता श्रीवास्तव, अख्तरी बेगम, अदिति पोरवाल एवं 28 छात्राएं उपस्थित रहीं।