भिण्ड, 21 जुलाई। राष्ट्र सेविका समिति भिण्ड का गुरू पूजन महोत्सव रविवार को स्थान संघ कार्यालय बजरिया में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य स्नेहलता भदौरिया थीं। स्वयंसेविका समीक्षा के गीत के पश्चात नगर कार्यवाहिका स्नेहलता बैस ने गुरुपूजन के विषय में समझाया। मंच का परिचय नगर संपर्क प्रमुख सपना भदौरिया ने करवाया और मंच संचालन बौद्धिक प्रमुख निर्मला ने किया। मंच पर मुख्य अतिथि के साथ सह नगर कार्यवाहिका रमासिंह राजावत उपस्थिति रहीं। अन्य स्वयं सेविकाओं में मुख्य रूप से कृष्णकांता तोमर, रश्मि खटीक, कमलेश कुशवाह, रेखा जैन, संध्या कुशवाह और अन्य स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं। गुरू पूजन कार्यक्रम के पश्चात स्वल्पाहार की भी व्यवस्था रही।