खाद नहीं, किसानों को मिल रही पुलिस की लाठियां : डॉ. गोविन्द सिंह

– भिण्ड में खाद संकट पर पूर्वमंत्री का हमला- किसानों पर लाठियां बरसाना शर्मनाक

भिण्ड, 08 सितम्बर। जिले सहित प्रदेशभर में किसान खाद की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं। प्रशासन बार-बार यह दावा कर रहा है कि खाद की कोई कमी नहीं है, किंतु हकीकत इसके विपरीत है। यदि वास्तव में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है तो किसानों को खाद क्यों नहीं मिल पा रही है। यह बात पूर्व मंत्री एवं लहार के पूर्व विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने प्रेस को जारी वक्तव्य में कही।
उन्होंने कहा कि किसान पहले ही अतिवृष्टि की मार झेल चुके हैं, उनकी एक फसल बर्बाद हो गई है। अब सरसों और धान की बुवाई के लिए उन्हें खाद की सख्त आवश्यकता है, परंतु शासन-प्रशासन की नाकामी के कारण किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं। आज लहार की भ्राताकार सोसाइटी में खाद लेने पहुंचे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय घटना है। खाद की जगह किसानों को लाठियां देना इस सरकार के किसान विरोधी और दमनकारी चेहरे को उजागर करता है। यह स्थिति साफ-साफ बताती है कि भिण्ड जिलेभर में अराजकता का माहौल है और अधिकारी पूरी तरह निरंकुश हो चुके हैं। किसान लगातार परेशान हैं, उनकी आवाज दबाने के लिए उन पर बल प्रयोग किया जा रहा है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि किसानों को तुरंत खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा भविष्य में किसानों के साथ इस प्रकार की बर्बरता न हो। किसान इस देश की रीढ़ हैं। उनके साथ अन्याय और उत्पीड़न किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।