भिण्ड, 12 नवम्बर। गोपाष्टमी पर शुक्रवार को गोकुलधाम में गौमाता का पूजन एवं पांच कुण्डीय महायज्ञ और दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें गौ पूजन की जिम्मेदारी मुखिया पंडित जी, मनोज श्रीवास, प्रदीप द्ववेदी, कैलाश बघेल ने सम्हाली। हवन भजन संगीत की जिम्मेदारी गायत्री परिवार से सुपर्णा श्रीवास्तव, ब्रजलता श्रीवास्तव, सुनीता सोनी और उनके पूरे परिवार द्वारा सम्हाली गई। पांच कुण्डों की व्यवस्था सुरेन्द्र चतुर्वेदी, गगन शर्मा, योगेन्द चौहान, ओमनारायण ओझा, अरविंद गुप्ता द्वारा की गई। दीपयज्ञ उमा राजौरिया, सुनीता सोनी, बबिता शर्मा, भण्डारे की व्यवस्था अरविंद गुप्ता, भाईजी ऑफसेट, मोनू सेंगर, पारस जैन, सोनू जैन, वरुण श्रीवास्तव, शशांक जैन ने की। कार्यक्रम में राजेश शर्मा, हीरेन्द्र सिंह नरवरिया, डॉ. नेहा जोशी, मोनू यादव, जगदीश दीक्षित, अश्वनी तिवारी, राज पांडे, संजीव दुबे, टंटी राजावत नेता, मनीष सिंह, श्यामू, कुलदीप शर्मा, सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।