भिण्ड, 09 जून। शहर के भारौली रोड स्थित निरंजना गार्डन में रविवार रात शादी समारोह में उस समय हंगामा हो गया जब दूल्हे ने मंडप में दुल्हन का घूंघट उठाया तो सामने कोई और लडकी नजर आई। इस पर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया और मामला थाने पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार इटावा के चकरनगर क्षेत्र के गांव बोहानी निवासी आनंद तिवारी उम्र 32 साल ने बताया कि गांव के मनोज शर्मा ने 27 मई को एक युवती दिखाकर रिश्ता तय कराया था। शादी तय करने के एवज में मनोज ने 1.5 लाख रुपए मांगे थे, जिसमें से 70 हजार एडवांस ले लिए थे। बांकी खर्च शादी के आयोजन, भोजन, वाहन पर हुआ। रविवार रात करीब 11 बजे मनोज एक युवती को कार से गार्डन लेकर पहुंचा। जब घूंघट उठाया गया तो सामने वह लडकी नहीं थी, जिससे शादी तय हुई थी। इस पर दूल्हे के परिवार ने शादी रुकवा दी और थाने में शिकायत दर्ज कराई। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह असम से आई है और छह दिन बाद लौट जाएगी। बिचौलिया मनोज शर्मा पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे सका। देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि शिकायती आवेदन मिला है और मामले की जांच की जा रही है।