भिण्ड में तेज धूप की वजह से पारा 45 डिग्री पहुंचा

– लू और बिजली कटौती से जनजीवन बेहाल

भिण्ड, 09 जून। जिले में इन दिनों भीषण गर्मी ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। पिछले तीन दिनों से लगातार तापमान बढ रहा है और सोमवार को पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सुबह 8 बजे से ही तीखी धूप निकलने लगी और दोपहर 12 बजे के बाद कूलर-एसी का सहारा लेना मजबूरी बन गया। तापमान बढने के साथ ही बिजली आपूर्ति भी चरमराने लगी है।
इस समय जिले में शादी-विवाह का सीजन चल रहा है, लेकिन गर्मी ने तैयारियों से लेकर सफर तक सबको परेशान कर दिया है। बस, बाइक या कार से यात्रा करना भी मुश्किल हो गया है। सुबह 10 बजे के बाद गर्म हवाएं लू में बदल जाती हैं और लोग दिनभर छांव या ठण्डे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं। पिछले सप्ताह तक मौसम कुछ नरम था। हल्के बादल और ठण्डी हवाएं राहत देती थीं, लेकिन शनिवार से आसमान साफ है और सूरज की तपिश चरम पर पहुंच गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2-3 दिन में तापमान और बढेगा। रात का न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है, जिससे रातें भी बेचैन करने लगी हैं। तेज गर्मी के बीच बिजली संकट ने लोगों की परेशानी दोगुनी कर दी है। केबल लाइन जलने, लाइन ट्रिप होने और ट्रांसफार्मर फेल होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
कूलर-एसी की बिक्री बढी
गर्मी का असर बाजार पर भी साफ नजर आ रहा है। शहर की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर कूलर और एसी की डिमांड काफी बढ गई है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले तीन दिनों में बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। बढती गर्मी के चलते लोग घर-घर में एसी और कूलर लगाने लगे हैं।