– दबंग दिखने के लिए रखता था हथियार
भिण्ड, 04 जून। गोरमी थाना क्षेत्र के विजयगढ गांव के एक युवक को वाट्सऐप स्टेटस पर हथियार के साथ फोटो डालना भारी पड गया। पुलिस ने फोटो वायरल होते ही मुखबिरों की मदद से आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया। आरोपी के पास से एक 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
गोरमी थाना प्रभारी ध्यानेन्द्र सिंह ने बताया कि दो दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर एक युवक की फोटो सामने आई थी, जिसमें वह खेत में खडे होकर हाथ में कट्टा पकडे नजर आ रहा था। जांच में युवक की पहचान गब्बर सिंह उर्फ गोलू पुत्र नाथूसिंह निवासी विजयगढ के रूप में हुई। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी युवक मेहदौली बंबा के पास मौजूद है। टीम मौके पर पहुंची तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड लिया। उसके पास से अवैध कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।