– ग्राम अमहा में पांच जून को मनाया जाएगा बावडी उत्सव
भिण्ड, 04 जून। मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में जिले की लहार तहसील के ग्राम अमाहा में पांच जून को बावडी उत्सव लोक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जनभागीदारी से जल स्त्रोतों को सहेजने के प्रयासों को उत्सव का रूप देते हुए मप्र जन अभियान परिषद 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस व गंगा दशहरा के अवसर पर को संपूर्ण प्रदेश में बावडी उत्सव का आयोजन कर रही है। मप्र शासन के जनभागीदारी से जल स्त्रोतों को सहेजने के उत्सव जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जनभागीदारी से में मप्र जन अभियान परिषद समुदाय के साथ मिलकर भागीरथी प्रयासों का साक्षी बन रहा है।
परिषद ने अपनी बहुआयामी गतिविधियों के केन्द्र में इस वर्ष बावडी के प्रति संवेदना और संरक्षण को रखा है। परिषद ने प्रदेश की 100 से अधिक मृतप्राय और विलुप्त होती बावडियों को सफाई से जीवंत किया है। परिषद कार्य योजना में संवाद योजनांतर्गत बावडी उत्सव के अंतर्गत बावडी के आस-पास होने वाले इन लोक उत्सवों के माध्यम से लोक जीवन में पारंपरिक जल स्त्रोंतों के महत्व और उनके संरक्षण की आवश्यक रेखांकित हो। पर्व, त्यौहार और उत्सव हमारे सामूहिक उल्लास के प्रतीक हैं। यह उल्लास जल स्त्रोतों के संरक्षण में जनभागीदारी का मूल मंत्र बने। इस दृष्टि से बावडी उत्सव आयोजित किया जा रहा है।
लहार विकास खण्ड के अमहा ग्राम में बावडी पर होने वाले आयोजन बावडी उत्सव को लेकर परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह ने बताया कि मप्र जन अभियान परिषद एवं जिला प्रशासन द्वारा अमहा बावडी पर आस-पास रोशनी या दीपमाला, बावडी का पूजन, रंगोली, श्रमदान सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर लहार अनुविभागीय अधिकारी विजय यादव मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे। जल संवाद में जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह और विकास खण्ड समन्वयक सुनील कुमार चतुर्वेदी तथा समस्त परिषद की समितियां और छात्र शामिल होंगे।