भाकिसं अटेर के कार्यक्रम गुरुवार को

भिण्ड, 10 नवम्बर। भारतीय किसान संघ तहसील अटेर जिला भिण्ड द्वारा 11 नवंबर को अटेर क्षेत्र के कई ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सुबह 10 बजे उदोतगढ़, 11 बजे कनैरा (बजरिया), 11.30 बजे चौम्हो, दोपहर 12 बजे कदौरा, 12.30 पर प्रतापपुरा होंगे। मुख्य कार्यक्रम दोपहर एक बजे गोपाल गौशाला जौरी कोतवाल में संपन्न होगा।

जिला स्तरीय प्रशिक्षण 13 से 16 तक

भिण्ड। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेश बड़ोले ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिला स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन 13 से 16 नवंबर तक किए जाएंगे।
इसके अंतर्गत ईव्हीएम की कमीशनिंग, फंक्शनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दो पालियों में 13 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे एवं दो बजे से शाम पांच बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में होगा। इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्रों की प्रस्तुति और समीक्षा तथा प्रतीक आवंटन ईव्हीएम फंक्शनिंग का प्रशिक्षण 16 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित किया जाएगा। सभी संबंधित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स निर्धारित दिनांक व समय तथा प्रशिक्षण स्थल प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।