खेत पर फांसी में लटका मिला प्रोढ़ का शव, मर्ग कायम

भिण्ड, 10 नवम्बर। बरासों थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जरसेना के हार में एक प्रौढ़ व्यक्ति का शव खेत में फांसी पर लटका मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामअवतार पुत्र नाथू भदौरिया उम्र 58 साल निवासी ग्राम जरसेना ने मंगलवार की रात्रि में पुलिस को सूचना दी कि उसके छोटे भाई रामनिवासी उर्फ रामल्ला भदौरिया उम्र 46 साल का शव गांव में हनुवंत भदौरिया के खेत में पेड़ पर फांसी में लटका है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।