दहेज की मांग को लेकर की मारपीट, तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 10 नवम्बर। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.10 दिवासी एक विवाहित युवती ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडऩा का आरोपी लगया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट उसके पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध धारा 498ए, 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती विनिता पत्नी विजय तिवारी उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्र.10 मिहोना ने पुलिस को बताया कि दहेज की मांग को लेकर बुधवार की दोपहर में उसके पति विजय तिवारी, जेठ अजय तिवारीएवं जेठानी ऊषा तिवारी निवासी मिहोना ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। उन्होंने फरियादिया को जान से मारने की धमकी भी दी है।