राजपूत होंगे भिण्ड के नए सीएसपी

भिण्ड, 28 मई। राज्य शासन ने उप पुलिस अधीक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी की है। जिसमें सीहोर से निरंजन सिंह राजपूत को भिण्ड का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया है। राजपूत इससे पहिले पोहरी जिला शिवपुरी मे तथा हॉकफोर्स में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पुलिस विभाग में जाने से पूर्व वह राजस्व विभाग भिण्ड मे अपनी सेवाएं तहसीलदार के रूप मे दे चुके हंै।

शनिवार को रिकार्ड सुधार के लंबित प्रकरणों में किया जाएगा सुधार का कार्य

भिण्ड। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने आदेशित कर कहा है कि प्राय: यह देखने में आया है कि न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी/ तहसीलदार/ नायब तहसीलदार में भारी मात्रा में रिकार्ड सुधार के प्रकरण लंबित हैं। शनिवार को रिकार्ड सुधार के लंबित प्रकरणों में सुधार का कार्य किए जाने हेतु समस्त तहसीलदार/ नायब तहसीलदार अपनी तहसीलों में उपस्थित रहेंगे। सभी पटवारियों से रिकार्ड सुधार के लंबित प्रकरणों में रिपोर्ट शनिवार को ही प्रस्तुत कराई जाए। समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार यह भी सुनिश्चित करें कि शनिवार को मात्र रिकार्ड सुधार का ही कार्य किया जाए।