कलेक्टर ने पीएमश्री कन्या उमावि गोहद का किया निरीक्षण

भिण्ड, 28 मई। पीएमश्री शासकीय कन्या उमावि गोहद में मंगलवार को समर कैम्प के समापन अवसर पर भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था में निर्मित गणित पार्क, साइंस रूम का निरीक्षण किया एवं छात्राओं का करियर मार्गदर्शन कर उन्हें जीवन में आगे बढाने की प्रेरणा एवं आशीर्वाद दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीम गोहद पराग जैन, खण्ड शिक्षा अधिकारी गोहद श्याम किशोर भारद्वाज, बीआरसीसी विजय शर्मा एवं एसआरएफ फाउण्डेशन के डीपीओ चैनसिंह किरार ने छात्राओं को स्नेह एवं उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान नगर पालिका सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा को संस्था की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए एवं सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी खिंचवाई। समर कैम्प के दौरान प्राचार्य धर्मेन्द्र भारद्वाज के निर्देशन में इंस्ट्रक्टर शिवानी बैशांदर, प्रीती कुशवाह एवं विक्रम माहौर द्वारा छात्राओं को 20 दिवस विभिन्न स्किल्स की ट्रेनिंग दी गई। समर कैम्प समापन अवसर पर लगभग 200 छात्राएं एवं पालकगण व विद्यालय स्टाफ सदस्य सत्यभान सिंह, सीपी गौतम, पीटीआई पंचम सिंह, सीएसी धर्मेन्द्र प्रताप, विजेन्द्र गोयल, शाविर कुरैशी, दिलीप नरवरिया, उमेश कौशल, कमलेश कुमार, अजीत परिहार एवं सुरेश भदौरिया उपस्थित रहे।

One thought on “कलेक्टर ने पीएमश्री कन्या उमावि गोहद का किया निरीक्षण

  1. Pingback: 50 mg of viagra

Comments are closed.