भिण्ड, 09 नवम्बर। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विधि विभाग द्वारा नगर में भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एक विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया। उक्त रैली शा. महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य सुनील त्रिपाठी द्वारा हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से प्रारंभ होकर इन्दिरा गांधी चौराहा, जिला चिकित्सालय होते हुए विद्यालय क्र.एक पर समाप्त हुई। इस रैली में विद्यालय क्र.एक के छात्रों ने भी भागीदारी दर्ज की।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. केके रायपुरिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण हेतु समस्त नागरिक कानून पर विश्वास रखें एवं किसी भी विवाद के निर्णय के लिए न्याय पालिका की शरण में जाएं, जिससे समाज में कानून के प्रति सम्मान कायम रहे। हमें अपने मूल कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्रधर्म निभाना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. मोहम्मद फरजाद, प्रो. श्यामजी निगम, धीरज गुर्जर, आशीष कुमार जैन, नवीन, महेश कुमार, खुशी सक्सेना, अंजू शर्मा सहित एक सैकड़ा विद्यार्थी उपस्थित रहे।