लूट के प्रकरण में फरार पांच हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, 27 मई। जिले की इंदरगंज एवं विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने लूट के प्रकरण में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपी को रजिस्ट्रार कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त काली पल्सर मोटर साइकिल बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान मंगलवार को इंदरगंज थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना विश्वविद्यालय के अपराध क्र.210/2024 धारा 392 भादंवि, 11/13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट में फरार पांच हजार का इनामी आरोपी रजिस्ट्रार कार्यालय के पास, कलेक्ट्रेट के पीछे देखा गया है। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से एसएसपी ग्वालियर ने एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी एवं सुमन गुर्जर को थाना इंदरगंज व विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर फरार इनामी आरोपी को पकडवाने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी इंदरगंज रोबिन जैन व सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी इंदरगंज निरीक्षक दीप्ती तोमर व थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक रविन्द्र जाटव ने थाना इंदरगंज व विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर कार्रवाई हेतु भेजा। पुलिस टीम को कलेक्ट्रेट के पीछे रजिस्ट्रार कार्यालय के पास मुखबिर के बताए हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खडा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया। नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को जिला इटावा (उप्र) का रहने वाला बताया। संदिग्ध से थाना विश्वविद्यालय के लूट के प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त काली पल्सर मोटर साइकिल विधिवत जब्त की गई। उक्त आरोपी को थाना विश्वविद्यालय के अपराध क्र.210/2024 धारा 392 भादंवि, 11/13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट में गिरफ्तार किया गया। आरोपीकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उक्त प्रकरण में पुलिस एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।
ज्ञात रहे कि फरियादिया उपजीत मिश्रा उर्फ ऋचा निवासी गायत्री बिहार थाटीपुर ग्वालियर ने थाना विश्वविद्यालय में शिकायत की थी कि 16 जून 2024 की सुबह वह गोविन्दपुरी से अपनी ज्युपीटर गाडी से अपनी दोनों बच्चियों को डांस क्लास पूरी होने के बाद लेकर अपने मायके सेवानगर जा रही थी, जैसे ही वह पटेल नगर में गोकुल अपार्टमेंट के सामने पहुंची, तभी पीछे से काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल से दो लडके आए और मोटर साइकिल पर पीछे बैठे लडके ने झपट्टा मारकर मेरे गले से एक सोने की पैंडल लगी चेन छीनकर भाग गए। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी इंदरगंज निरीक्षक दीप्ती तोमर, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक रविन्द्र जाटव, थाना इंदरगंज टीम से सउनि सुरेन्द्र राजौरिया, प्रधान आरक्षक हेमंत सिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, दीपक मिश्रा, भुवनेश्वर जादौन, नीरज यादव, थाना विश्वविद्यायल टीम से उपनिरीक्षक विनोद प्रजापति, सउनि भूपेन्द्र, आरक्षक अभिषेक, राजकुमार, संग्राम की सराहनीय भूमिका रही।