मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है राघवेन्द्र सिंह ने

– जल जीवन मिशन की टंकी के माध्यम से स्वयं के बोर से कर रहे हैं गांव की पेयजल आपूर्ति

ग्वालियर, 22 मई। जल जीवन मिशन के तहत घर-घर में नल की टोंटी के माध्यम से नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। सरकार के इस पुनीत अभियान में नागरिकों की भागीदारी भी सामने आई है। ग्वालियर जिले के भितरवार विकास खण्ड के ग्राम बडा रायपुर के निवासी श्री राघवेन्द्र सिंह तोमर ने आम जनों को पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिये बडा दिल दिखाते हुए न केवल अपनी निजी भूमि पेयजल टंकी के निर्माण के लिए दान में दी, बल्कि शासकीय बोर में पानी का स्तर कम होने पर अपनी निजी बोर से सार्वजनिक पानी की टंकी को भरने के लिए आगे आकर अपने बोर का पानी भी टंकी में देने की सराहनीय पहल की है।
राघवेन्द्र सिंह तोमर के सहयोग से 300 परिवारों के इस गांव में हर घर को प्रतिदिन पर्याप्त और शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। भरी गर्मी में भी गांव में ट्रेक्टर-ट्रॉली के माध्यम से पानी लाने की कोई आवश्यकता किसी को भी महसूस नहीं हो रही है। राघवेन्द्र सिंह द्वारा ग्रामीणों के हित में जो कार्य किया गया है उसकी न केवल प्रशासन बल्कि गांव के निवासी भी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।
ग्वालियर जिले में जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव में पेयजल टंकी का निर्माण करने के साथ ही पाइप लाइन बिछाकर आम जनों को पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत बडा रायपुर में भी पानी की टंकी का निर्माण किया गया। निर्माण के समय उपयुक्त शासकीय भूमि न मिलने पर गांव के ही निवासी राघवेन्द्र सिंह तोमर ने अपनी पुस्तैनी जमीन टंकी के निर्माण के लिए प्रदान की। उन्होंने शासकीय बोर में पानी कम होने पर अपने निजी बोर से पानी की टंकी को भरने की पहल भी की है। राघवेन्द्र सिंह स्वयं ही टंकी से पानी खोलने और बंद करने का कार्य भी करते हैं। विभागीय तौर पर उन्हें इस कार्य के लिए तैनात किया गया है। उनका कहना है कि बडे बुजुर्ग कह गए हैं कि पानी पिलाना पुण्य का काम है। इसी भावना के साथ अपनी भूमि और अपना बोर आम जनों के लिए उपलब्ध कराया गया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता आरएलएस मौर्य जब कार्यपालन यंत्री मेघा शर्मा के साथ बडा रायपुर पहुंचे तो उन्होंने टंकी का निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की। राघवेन्द्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि गांव के निवासियों को पानी तो उपलब्ध हो रहा है, लेकिन पानी का पैसा पंचायत को नहीं मिल रहा है। इस कारण योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों को पेयजल का पैसा भी जमा करने का आग्रह किया जा रहा है। मुख्य अभियंता मौर्य ने राघवेन्द्र सिंह द्वारा नल-जल योजना के तहत पानी की टंकी निर्माण के लिए स्वयं की जमीन देने और अपने निजी बोर से पानी उपलब्ध कराने के लिये धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।