भिण्ड, 16 मई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला समन्वयक एमपी ऑनलाईन भिण्ड विवेक शर्मा, जिला प्रबंधक सीएससी भिण्ड पंकज शर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया है।
कलेक्टर ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कि शुक्रवार को भिण्ड मुख्यालय पर संचालित एमपी ऑनलाईन सेंटर एवं सीएससी सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया तथा पूर्व से भी कॉमन सर्विस सेंटरों द्वारा निर्धारित राशि से अधिक की शुल्क आवेदनकर्ताओं से ली जा रही है, सूचना मिल रही है। आज चाहत कंप्यूटर सुमन कॉम्पलेक्स लहार रोड भिण्ड संचालक राहुल, राज डिजिटल सुमन कॉम्पलेक्स लहार रोड भिण्ड, ऑनलाईन सेवा केन्द्र सुमन कॉम्पलेक्स लहार रोड भिण्ड संचालक नीतेश कुमार, डिजिटल सेवा केन्द्र सुमन कॉम्पलेक्स लहार रोड भिण्ड संचालक सोनू जैन एमपी ऑनलाईन एवं सीएससी सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया।
उक्त सभी एमपी ऑनलाईन एवं सीएससी सेंटरों पर निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त बसूल की जा रही है, किसी भी सेंटरों पर सेवाओं पर ली जाने वाली शुल्क दर सूची नहीं पाई गई, आवेदकों से व्यवहार भी ठीक प्रकार से नहीं किया जाता है इस प्रकार की आदि अनेक कमियां पाई गई हैं। इस कारण से उक्त सभी एमपी ऑनलाईन एवं सीएससी केन्द्रों की यूजर आईडी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर की गई कार्रवाई से जिला कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला स्तर पर एमपी ऑनलाईन एवं सीएससी सेंटरों की सतत निगरानी एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो इस हेतु आपको जिला स्तर पर पदस्थ किया गया था, तदुपरांत भी आपके द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति विमुख हैं एवं आपके स्तर से एमपी ऑनलाईन एवं कॉमन सर्विस सेंटरों पर कोई औचक कार्रवाई नहीं की जा रही है तथा कलेक्टर के समक्ष आपके द्वारा कोई भी जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई है। अतएव आप उक्तानुसार कार्रवाई करते हुए अपना जबाव तीन दिवस में प्रस्तुत करें अन्यथा की दशा अथवा जबाव समय-सीमा में प्रस्तुत नहीं करने की दशा में आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी अथवा कार्रवाई हेतु वरिष्ठ स्तर लिखा जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी।