ग्वालियर, 13 मई। जिले की डबरा सिटी (टेकनपुर चौकी) पुलिस ने रात्रि में चेकिंग के दौरान विभिन्न अपराधों में फरार स्थाई वारंटी तथा दो हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से थाना बिलौआ के लूट के मामले में दो स्थाई वारंटी जारी हैं तथा एक मामला धारा 336 भादवि का है, जिसमे वह फरार चल रहा था। उसके खिलाफ थाना आंतरी में एक गिरफ्तार वारंट तथा थाना डबरा सिटी में दो गिरफ्तारी वांरट लंबित हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों तथा स्थाई वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात चौकी प्रभारी टेकनपुर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना आंतरी के एक प्रकरण में फरार दो हजार रुपए का इनामी आरोपी टेकनपुर क्षेत्र में देखा गया है। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से एएसपी निरंजन शर्मा ने चौकी प्रभारी टेकनपुर को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर फरार इनामी आरोपी को पकडऩे हेतु निर्देशित किया।
एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल ने चौकी प्रभारी टेकनपुर उपनिरीक्षक बलवीर मावई को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करने हेतु लगाया। चौकी प्रभारी टेकनपुर द्वारा पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान रात्रि में मुखबिर के बताए हुलिया के एक संदिग्ध को धरदबोचा। पूछताछ करने पर उसने ग्राम मैनाबसई थाना सुमावली जिला मुरैना हाल ग्राम बौना थाना आंतरी जिला ग्वालियर का होना बताया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर थाना आंतरी के अपराध क्र.163/23 धारा 327, 323, 294, 506, 34 भादंवि में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उसके खिलाफ न्यायालय से थाना बिलौआ के लूट के मामले में दो स्थाई वारंटी जारी हैं तथा एक मामला धारा 336 भादंवि का है, जिसमें वह फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना आंतरी में एक गिरफ्तार वारंट तथा थाना डबरा सिटी मेें दो गिरफ्तारी वांरट लंबित हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल, चौकी प्रभारी टेकनपुर उपनिरीक्षक बलवीर मावई, प्रधान आरक्षक रिंकू सिंह गुर्जर, आरक्षक विनीत भदौरिया, सैनिक यदुनाथ जाट और राहुल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।