निगम परिषद की बैठक में लिए अनेक निर्णय

ग्वालियर 13 मई:- नगर निगम परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में निगम परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया। विशेष सम्मेलन में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर अनेक निर्णय लिए गए।
निगम परिषद में आयोजित बैठक में आउटसोर्स के माध्यम से अकुशल सफाई श्रमिक उपलब्ध कराए जाने हेतु जारी एनआईटी निरस्त कर नवीन निविदा जारी किए जाने के संबंध चर्चा उपरांत सभापति मनोज सिंह तोमर ने उक्त प्रस्ताव को पुन: अभिमत के साथ भेजे जाने हेतु प्रस्ताव वापिस किया गया। इसके साथ ही नवीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जेसी मिल हजीरा पर विभिन्न खेल गतिविधियों के शुल्क के निर्धारण के संबंध में चर्चा उपरांत सभापति तोमर ने उक्त बिंदु पर नगर निगम आयुक्त के प्रस्ताव पर एमआईसी द्वारा 25 प्रतिशत एवं निगम परिषद द्वारा 25 प्रतिशत कुल 50 प्रतिशत कमी करके एवं एमआईसी शकील मंसूरी एवं पार्षद मनोज राजपूत का डीसेंट नोट करते हुए स्वीकृति प्रदान की।इसके साथ ही ग्वालियर महानगर में एक दिवस छोडकर जल प्रदाय किए जाने के संबंध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत सभापति तोमर ने उक्त प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की तथा जिन वार्डों में प्रतिदिन पानी नहीं दे पा रहे हैं, उनकी जांच कराकर निगमायुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके बाद एजेंडा समाप्ति की घोषणा की गई।