सभी क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था प्रॉपर रहे, जो गंदगी फैलाए उस पर लगाए जुर्माना : निगमायुक्त

ग्वालियर, 13 मई। नगर निगम आयुक्त संघप्रिय ने मंगलवार को सुबह शहर के विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था देखी एवं विकास कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निगमायुक्त संघ प्रिय ने सर्वप्रथम वार्ड 18 स्थित आश्रय ग्रीन सिटी में डाली गई पानी की लाइन का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात ग्रीन बोर्ड स्कूल के पास डाली गई सीवर लाइन का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि सभी घरों में सीवर का कनेक्शन हो जाए। इसके उपरांत दीनदयाल नगर स्थित मंगल भवन जॉन कार्यालय का निरीक्षण किया जहां गंदगी एवं अन्य व्यवस्थाओं में लापरवाही पाए जाने पर क्षेत्राधिकारी को फटकार लगाई एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान यूनीपैच फैक्ट्री के पास स्थित नाले को चेक किया तथा नाले में काफी गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना करने एवं तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए एवं संबंधित डब्लू एच ओ को भी नौकरी जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर जानकारी ली गई। डब्लूएचओ ने बताया कि तीन सफाई कर्मी बिना सूचना के अनुपस्थित है, जिसको लेकर उनको नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही यूनीपैच फैक्ट्री के पास सीवर लाइन से सीवर फैलती हुई पाई जाने पर संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाई तथा तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने वार्ड 60 स्थित सुरक्षा विहार कॉलोनी में डाली गई सीवर लाइन का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात शारदा विहार स्थित बावडी का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए, आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एपीएस भदौरिया, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता, नोडल अधिकारी लल्लन सेंगर एवं राजीव पाण्डे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।