– जन्म त्रिशताब्दी समापन समारोह के अवसर पर मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित
भिण्ड, 13 मई। अहिल्याबाई होल्कर के जन्म त्रिशताब्दी समापन समारोह के अवसर पर स्थानीय बद्रीप्रसाद की बगिया में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अखिल भारतीय महिला कार्य प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी ने कहा कि देवी अहिल्याबाई एक महान भारतीय शासिका और समाज सुधारक थी। उनका संपूर्ण जीवन, संघर्ष एवं दृढ संकल्प से भरा था। उन्होंने होलकर राज्य पर शासन किया और अपनी न्यायप्रियता, दूरदर्शिता और समाज सेवा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया।
मुख्य वक्ता डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी ने कहा कि अहिल्याबाई की न्याय व्यवस्था, शासन संचालन एवं जनता के प्रति संवेदनशीलता का भाव अनुकरणीय है। उन्होंने महिलाओं के उत्थान और उनके आत्म निर्भरता के लिए कई योजनाएं बनाकर अपने राज्य में क्रियान्वयन कराया। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी जीवन के ध्येय से विचलित हुए बिना ऐतिहासिक कार्य किया। स्वावलंबन की दिशा में उनके द्वारा महेश्वर में प्रारंभ किया गया शिल्प एवं बुनी हुई साडियों के व्यापार से महिलाओं में स्वरोजगार की भावना विकसित हुई।
मातृ शक्ति सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि कथा वाचक संध्या जोशी ने कहा कि अहिल्याबाई का जीवन एवं चरित्र भारत की सभी मातृशक्ति के लिए प्रेरणादाई एवं अनुकरणीय है। उनके संस्कार, त्याग, समर्पण एवं धर्म परायणता को मानकर सभी मातृशक्ति अपने जीवन को प्रेरक बना सकती हैं। उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई में मुश्किल समय को मुस्कुराहट में बदलकर अपने देश व समाज के लिए लगातार कार्य किया। उन्होंने अपने शासनकाल में कई तीर्थ स्थानों के साथ-साथ मन्दिर, कुएं, घाट, प्याऊ, बावडियों का निर्माण कराया। वे गरीबों, राहगीरों, विकलांगों, साधु संतों, पशु पक्षियों, जीव जंतुओं सभी का ध्यान रखती थीं। यहां तक कि वे अपने सैनिकों, कर्मचारियों के कल्याण के लिए कभी पीछे नहीं हटती थी।
मातृशक्ति सम्मेलन में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ. प्रतिभा बघेल, विभाग समन्वयक पूनम दण्डोतिया, समाजसेविका रमन मित्तल मंचासीन रही। वर्षभर में समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी आयोजन समिति के सचिव एडवोकेट शैलेन्द्र भदौरिया ने दी। कार्यक्रम में मुरैना के विभाग सह संघ चालक सुरेन्द्र चौहान, समिति के संरक्षक मनीष ओझा, सुभाष गुप्ता, रामकुमार भदौरिया, आशीष शर्मा, दिनेश शर्मा, कृष्णकांता तोमर, आभा जैन, कल्पना सोनी, ममता मिश्रा, रश्मि खटीक, रमा कुशवाहा, पिंकी शर्मा सहित प्रबुद्ध मातृशक्ति एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्नेहलता भदौरिया एवं आभार बृजलता श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।