बयान से नाराज विधायक समर्थकों ने पूर्वमंत्री चौधरी का पुतला फूंक

– पूर्वमंत्री चौधरी का बयान- खाद का मुद्दा सिर्फ बहाना है, असली वजह रेत चोरी है

भिण्ड, 28 अगस्त। खाद का मुद्दा सिर्फ बहाना है, असली वजह रेत चोरी है। जब कलेक्टर ने इस अवैध गतिविधि को रोका तो भाजपा विधायक बौखला गए। यह कोई पहली बार नहीं है, जब उन्होंने ऐसा किया हो। इससे पहले भी विधायक एक आईपीएस अफसर से उलझ चुके हैं। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के इस बयान से विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह का कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के साथ अभद्रता और धमकी देने का मामला और तूल पकड गया है। इस बयान से नाराज भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के समर्थकों ने पूर्व मंत्री चौ. राकेश सिंह का गुरुवार को पुतला जलाया और उनके खिलाफ नारेबाजी भी की।
पूर्वमंत्री चौधरी ने कहा था कि कलेक्टर खाद की फैक्ट्री नहीं चलाते, इसके लिए विधायक को मुख्यमंत्री या प्रभारी मंत्री से संपर्क करना चाहिए था। विधायक भिण्ड नगर पालिका पर कब्जा कर उसे लूटने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी कीमत पर नगर पालिका को रेत माफिया के हवाले नहीं होने देगी। पूर्व मंत्री का कहना था कि आज कलेक्टर को धमकाया गया है, कल किसी कांग्रेस नेता को भी धमकाया जा सकता है। इसलिए सभी कार्यकर्ता सतर्क रहें। यह केवल प्रशासनिक मामला नहीं है, यह लोकतंत्र पर हमला है।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के बर्ताव से अब सरकारी अमले में भी आक्रोश है। विशेष रूप से राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने विधायक की दबंगई के विरोध में आंदोलन की योजना बनाई है। आज जिलेभर में कर्मचारी संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उधर कलेक्टर का कहना है कि वे अवैध रेत परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं। भिण्ड विधायक राजस्व विभाग की टीम को हटाकर माइनिंग विभाग को जिम्मा देने की बात कहते हैं, जबकि माइनिंग निरीक्षक पहले ही तीन बार हमलों का शिकार हो चुके हैं।