मैरिज गार्डन व धर्मशाला संचालकों की बैठक 14 को

भिण्ड, 13 मई। नगर पालिका भिण्ड सीमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त मैरिज गार्डन, विवाह स्थल, मांगलिक भवन, बारात घर, धर्मशाला संचालकों की बैठक 14 मई बुधवार को शाम 4 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभागार में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद भिण्ड के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि इस बैठक हेतु नगरीय निकाय क्षेत्र में संचालित सभी मैरिज गार्डन, विवाह स्थल, मांगलिक भवन, बारात घर, धर्मशाला संचालकों को सूचित किया गया है। उनसे नियत समय पर बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।