भिण्ड, 13 मई। जिले के एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत एक गांव में 6 मई को 16 साल की किशोरी ने जहर खा लिया था। इलाज के दौरान ग्वालियर में उसकी मौत हो गई। घटना करीब एक सप्ताह पहले की है। लेकिन अब तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
किशोरी के पिता का कहना है कि उनके घर के पास एक निजी कंपनी का प्लांट है। उसी कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने उनकी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार और अश्लील हरकतें की थीं। इससे वह मानसिक रूप से परेशान थी और उसने आत्मघाती कदम उठाया। उन्होंने बताया कि जब बेटी की हालत बिगडी और उसे ग्वालियर ले जाया जा रहा था, तब रास्ते में उसने खुद सभी आरोपियों के नाम और घटना के बारे में बताया था लेकिन अब तक इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस निजी कंपनी के दबाव में आकर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
इनका कहना है:
‘‘मृतिका का पोस्ट मार्टम ग्वालियर में हुआ है और वहां से केस डायरी आने पर जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।’’
परशुराम अहिरवार, थाना प्रभारी एण्डोरी