छोटा शौचालय बनाए जाने पर अक्रोशित हुए दुकानदार बोले- अतिक्रमण हटाकर बडा बनवाएं
ग्वालियर, 12 मई। नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले मैन तिराहे पर निर्माणाधीन शौचालय पर घमासान मचा हुआ है। जर्जर शौचालय की जगह नवीन शौचालय के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कुछ दुकानदार अक्रोषित हो गए। जिनसे सीएमओ ने बडा शौचालय निर्माण की बात कही। इससे पहले यह जर्जर शौचालय रात में गिराए जाने पर पूर्व नपं ने कई तरह के सवाल खडे किए थे।
उल्लेखनीय है कि नगर के मुख्य बाजार में मैन तिराहे पर लगभग 18 वर्ष पूर्व नगर परिषद द्वारा शौचालय बनवाया था। कई दिनों से जर्जर हालत में आए इस शौचालय को निकाय ने पिछले दिनों रात में धराशाही कर दिया था। जिसको लेकर पूर्व नपं अध्यक्ष सतीश मघैया ने कई तरह के सवाल खडे करते हुए यहां से दूसरी जगह शौचालय बनाए जाने की आशंका व्यक्त की थी। इसके बाद स्थानीय निकाय ने गिराए गए पुराने शौचालय की जगह पर ही नवीन शौचालय के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की। जैसे ही शौचालय बनना शुरू हुआ तो कुछ दुकानदार नाराज हो गए और उन्होंने बिना अस्थाई अतिक्रमण हटाए छोटा शौचालय बनाए जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोश प्रकट किया। सोमवार को सुबह नगर परिषद उपाध्यक्ष मन्नू यादव, पार्षद सुमत प्रकाश जैन, अजय यादव, व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल सहित अन्य दुकानदार मौके पर पहुंचे और बन रहे शौचालय निर्माण में अनियमितता को लेकर नाराजगी व्यक्त की।
वहीं इसी दौरान नगर परिषद सीएमओ महेश चंद्र जाटव स्वच्छता निरीक्षक विनोद खटीक मैन तिराहे पर पहुंचे और उपस्थित जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों की बात सुनी। इस दौरान दुकानदारों ने सीएमओ से कहा कि शौचालय काफी छोटा बनाया जा रहा है, इससे पहले यह बडा बना था। मुख्य बाजार है लोगों की सुविधा को देखते हुए महिला और पुरुषों के लिए व्यवस्थित बडा शौचालय बनाया जाए। दुकानदारों ने सीएमओ से शौचालय के आसपास से अस्थाई अतिक्रमण हटवाने की भी बात कही। दुकानदारों की बात सुन सीएमओ बडा शौचालय बनाए जाने का आश्वासन दिया।