ग्वालियर, 12 मई। जिले की डबरा सिटी थाना पुलिस ने वारदात करने की नियत से घूम रहे दो बदमाशों को अलग-अलग स्थानों से पकडकर उनके कब्जे से 32 बोर की एक पिस्टल मय जिन्दा राउण्ड एवं 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में एएसपी निरंजन शर्मा ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों को चेक कर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल ने अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों की धरपकड हेतु पुलिस की टीम गठित कर मुखबिर तंत्र सक्रिय करने के निर्देश दिए। रविवार को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कर्रा नहर के पास डबरा में एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए वारदात करने की नियत से घूम रहा है। सूचना पर से पुलिस टीम ने कर्रा नहर के पास जाकर देखा तो मुखबिर के बताए हुलिए का संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया। संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम विट्टोरा थाना दुरसडा जिला दतिया का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की पिस्टल व एक जिन्दा राउण्ड विधिवत जब्त कर थाना डबरा सिटी में 25/27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने मुखबिर सूचना पर से पिछोर तिराहा के पास वारदात की नियत से घूम रहे एक बदमाश को पकडा। जिसने पूछताछ में स्वयं को ग्राम महाराजपुरा थाना सेवढा जिला दतिया का रहने वाला बताया। बदमाश के पास से 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड विधिवत जब्त कर थाना डबरा सिटी में 25/27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डबरा निरीक्षक यशवंत गोयल, सउनि विनोद कुमार लखन, प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह, आरक्षक प्रवेश चौरसिया, अविनाश पटसारिया, शिवओम गौड, सत्यम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।