– मदर्स डे पर बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित
ग्वालियर, 11 मई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी द्वारा रविवार को मदर्स डे के अवसर पर स्थानीय दीनदयाल सिटी मॉल फूड कोर्ट थर्ड फ्लोर पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 100 से अधिक बच्चों ने अपने हाथों से अपनी मां का चित्र बनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी नरेश बाबू अननोटिया, विशिष्ट अतिथि मोहन माहेश्वरी उपस्थित थे। जबकि अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने की। निर्णायक मंडल में नीलम तोमर उपस्थित रहीं।
संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि मदर्स डे के अवसर पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में की गई। जिसमें वर्ग ए में 5 से 8 साल तक के बच्चे शामिल हुए और उन्होंने अपने मनपसंद विषय पर चित्रांकन किया। वर्ग बी में 9 से 14 साल तक के बच्चों को मां का चित्रण करना था, वर्ग सी में 15 से 25 साल तक के बच्चों को भी मां का चित्रण करना था। अतिथियों ने आयोजन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया। साथ ही विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा। यह आयोजन पूर्ण रूप से नि:शुल्क रखा गया, जिसमें सभी बच्चों को मौके पर ड्राइंग सीट उपलब्ध कराई गई। चित्रांकन प्रतियोगिता में जो टीमें विजेता एवं उपविजेता रहीं, उनमें वर्ग ए में प्रथम पुरस्कार दृष्ट प्रजापति, द्वितीय पुरस्कार सानवी दुसेजा, तृतीय पुरस्कार प्रनिशा यादव, रोशनी तोमर, वर्ग बी में प्रथम पुरस्कार सौम्या अग्रवाल, ईशा प्रजापति, द्वितीय पुरस्कार आकशा खान, सारांश, तृतीय पुरस्कार मानवी कोली, निशी गौरी, वर्ग सी में प्रथम पुरस्कार जान्हवी कुशवाहा, पूर्वी अग्रवाल द्वितीय पुरस्कार साक्षी शर्मा, तृतीय पुरस्कार कृष्णा शर्मा को किया गया। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार में मुस्कान वोरोठिया, कशिका कुशवाहा, महिमा डेम्बूला, लवकुश गौर, प्रियंका बाथम, जेसिका चौहान, युवराज नरवरे, निहारिका कुशवाहा, अवनिजा शर्मा, प्रणव अग्रवाल, नोमेन हुसैन, दृष्टि चौरसिया, मनस्वी झा, इशिता दुसेजा, यथार्थ तिवारी को दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. मनीष रस्तोगी, धीरज गोयल, अशोक जैन, विशाल जैन के अलावा बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।