भिण्ड, 11 मई। ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
ग्वालियर की वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमन ने कार्यक्रम में मौजूद सभी माता, बहनों को बताया कि बच्चों की पालना बहुत प्यार से करना है, लेकिन उसके साथ-साथ गलती होने पर शक्ति का रूप धारण करके उनको सावधानी भी देना है और जरूरत पडे तो सजा देकर भी उनकी गलतियों को सुधारना है। बचपन में ही यदि बच्चों की गलतियां ठीक हो जाती हैं तो वह भविष्य में हमारा सहारा बनते हैं, उन्होंने यह भी बताया माताओं को अपने पतियों का और अपने घर के अन्य सदस्यों का भी सम्मान करना है, ख्याल रखना है। माता-पिता दोनों ही बच्चों के आधार होते हैं परिवार वही होता है जिसमें एक दूसरे के लिए प्यार हो। आप सभी आपस में प्यार, सहयोग और शांति से अपने जीवन को जीते रहे। ऐसी हमारी शुभकामनाएं है।
संस्थान की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने सभी माताओं को लक्ष्मी-नारायण का चित्र देकर सम्मान किया और बताया कि आपको भी इसी प्रकार अपने परिवार में देवी गुण धारण करके देवी बनाकर सभी की पालना करनी है। आए हुए सभी बच्चों को लंच बॉक्स देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में अपनी शुभकामनाएं देने के लिए पहुंची डीएसपी की धर्मपत्नी अमिता कुशवाहा ने कहा कि हमें अपने आपको कमजोर नहीं बल्कि शिवशक्ति समझकर किसी से डरना नहीं है एवं बडे प्यार से अपने परिवार जनों की देखभाल करनी है। अपनी शुभकामनाएं देने के लिए और भी अतिथि पहुंचे, जिसमें बैंक मैनेजर यादराम कुशवाह, पूर्व इंजीनियर टीडी वर्मा, ब्रह्माकुमार सतनाम, महेश, प्रसाद एवं कार्यक्रम में जानकी, सृष्टि, पूजा, लता, प्रीति उपस्थित रहे।