भिण्ड, 11 मई। गणाचार्य 108 विराग सागर महाराज के शिष्य श्रमण मुनि विशल्य सागर महाराज के 48वे अवतरण दिवस पर रविवार को सुबह सात बजे अभिषेक शांति धारा पूजन के बाद चन्द्रप्रभु सुवा समिति एवं तीर्थंकर सासन सेवा समिति द्वारा संगीतमयी गुरू पूजन किया गया। जिसमें 48 दीपकों द्वारा गुरुदेव की महाआरती विराग विशुद्ध बहु मण्डल एवं चन्द्रप्रभु महिला मण्डल द्वारा भक्ति नृत्य करते हुए की गई।
तीर्थंकर शासन सेवा समिति के अध्यक्ष शैलू जैन एलआईसी ने बताया कि सुबह नौ बजे जैन महाविद्यालय में 48 पौधे रोपे जाएंगे एवं 48 सकोरे लगाए जाएंगे। मंगलवार को वृद्धाश्रम में फल वितरित किए जाएंगे। गुरुदेव के अवतरण दिवस के अवसर पर विराग विशुद्ध विशल्य बाल संस्कार शिविर का आयोजन 20 से 31 मई तक किया जाएगा। कार्यक्रम में मुकेश जैन बडेरी, प्रभाष जैन हेड साब, मोनू, पवन, जीतू, राकेश, मुकेश, आलोक, विराग विशुद्ध बहू मण्डल, चन्द्रप्रभु महिला मण्डल एवं बालिका मण्डल के सदस्य मौजूद रहे।