लहार मेडिकल एजेंसी में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

भिण्ड, 11 मई। लहार नगर के पचपेडा तिराहे पर दिलीप पाठक के मकान में स्थित दिव्या मेडिकल एजेंसी में शनिवार की देर रात्रि बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने के कारण दुकान में फर्नीचर एवं दवाइयां आदि सामान मिलाकर लगभग 8 से 10 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार दिव्या मेडिकल एजेंसी के संचालक तुषार बघेल निवासी बुद्धपुरा ने बताया कि शनिवार रविवार की रात्रि बिजली के शॉर्ट सर्किट से एजेंसी में आग लग गई, जिसके कारण लगभग 10 लाख का सामान जलकर खाक हो गया।

मातृशक्ति सम्मेलन बद्रीप्रसाद की बगिया में सोमवार को

भिण्ड। लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर के त्रि-शताब्दी समारोह के समापन अवसर पर मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन 12 मई सोमवार को शाम चार बजे स्थानीय हाउसिंग कॉलोनी स्थित बद्री प्रसाद की बगिया में किया जा रहा है। जिला महिला समन्वय भिण्ड एवं देवी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रि-शताब्दी आयोजन समिति की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मातृ शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल पाठक महाराज अध्यक्ष जिला आयोजन समिति भिण्ड करेंगे। बतौर मुख्य वक्ता डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी मौजूद रहेंगी।