वृद्ध दम्पत्ति ने बहू और बेटे पर लगाया प्रताडना का आरोप, सुरक्षा की मांग की

ग्वालियर, 10 मई। शहर के पिंटो पार्क क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने ही बेटे और बहू पर शारीरिक व मानसिक प्रताडना का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। 69 वर्षीय महिला भूरी देवी और उनके पति जनवेद सिंह ने थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई और निवेदन किया कि उन्हें उनके ही घर में सुरक्षित जीवन जीने का अधिकार दिया जाए।
बुजुर्ग महिला भूरीदेवी ने अपनी बहू संगीता और बेटे जितेन्द्र सिंह पर आरोप लगाया है कि दोनों ने कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और मारपीट तक की है। उन्होंने बताया कि हालात इतने भयावह हो गए हैं कि वह और उनके पति घर में भी भय के साए में रह रहे हैं। भूरी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमने अपनी सुरक्षा के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे ताकि सब रिकार्ड हो सके, लेकिन संगीता ने सारे कैमरे तोड दिए।
प्रताडना का सिलसिला लगातार जारी
भूरीदेवी ने बताया कि उनकी बहू मानसिक और शारीरिक रूप से उन्हें प्रताडित करती है। उनके अनुसार, बहू अक्सर अपशब्द कहती है, भोजन नहीं बनाने देती, और कई बार जानलेवा हमले तक कर चुकी है। बेटा भी बहू का साथ देता है और माता-पिता के साथ हिंसक व्यवहार करता है। बुजुर्ग दंपत्ति का कहना है कि वह अब सामाजिक और मानसिक रूप से टूट चुके हैं और उन्हें डर है कि किसी दिन उनकी हत्या भी की जा सकती है।
भूरी देवी और उनके पति ने स्थानीय थाने में आवेदन देते हुए मांग की है कि उन्हें त्वरित सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि बेटा और बहू को उनके मकान से बेदखल किया जाए ताकि वे आत्मसम्मान और शांति से जीवन बिता सकें।
सामाजिक सवाल भी खडे करता है यह मामला
यह मामला केवल एक परिवार का आंतरिक विवाद नहीं है, बल्कि समाज में तेजी से बढते बुजुर्ग उत्पीडन की एक गंभीर तस्वीर भी पेश करता है। ऐसे कई बुजुर्ग अपने ही बच्चों के अत्याचारों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन सामाजिक शर्म और पुलिस से डर के कारण चुप रहते हैं।