कलेक्टर की अध्यक्षता में किसान संघ की बैठक आयोजित
भिण्ड, 04 सितम्बर। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज भारतीय किसान संघ की बैठक कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष, प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था की समीक्षा कर चर्चा की।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में उपलब्ध उर्वरक यूरिया 5900 एमटी, डीएपी 3854 एमटी, एनपीकेएस 4538 एमटी, एसएसपी 3862 एमटी की जानकारी दी तथा समिति वार एवं प्राइवेट दुकानवार उपलब्ध डीएपी, यूरिया की जानकारी बताई गई। अधिक यूरिया वाले नगरीय क्षेत्र के निजी विक्रेताओं को शासकीय नगद विक्रय केन्द्रों पर बैठकर खाद विक्रय कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी समितियों एवं प्राइवेट रिटेलर की उर्वरक उपलब्धता की जानकारी प्रतिदिन सार्वजनिक की जावे।
जिले के दो उर्वरक निजी विक्रेताओं के पास यूरिया स्टॉक उपलब्ध है किन्तु उनके द्वारा अपनी रिटेलर आईडी में अपना पूरा पता, विकासखण्ड का पूरा नाम नहीं दर्ज कराया गया है तथा उप संचालक कृषि भिण्ड का फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है तथा उनके पास पर्याप्त यूरिया भंडारित होने पर भी पॉस मशीन से किसानों को विक्रय नहीं किया जा रहा है। उक्त स्थिति में उप संचालक कृषि भिण्ड द्वारा बंसल खाद भंडार यूरिया 30 एमटी एवं जय गुरुदेव खाद भंडार यूरिया 38.88 एमटी की उर्वरक विक्रय अनुज्ञप्ति को निलंबित किया गया है।