भिण्ड, 03 सितम्बर। शहर के अटेर रोड भिण्ड निवासी और जिला न्यायालय भिण्ड से सेवानिवृत्त न्यायिक कर्मचारी विजय शर्मा को पूर्व एवं हाल ही में जबलपुर उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति दिनेश कुमार पालीवाल ने भेजे अपने प्रशंसा पत्र में लिखा है कि विजय शर्मा ने अपने सेवाकाल में पूर्ण निष्ठा, तत्परता और कार्य कुशलता से कार्य कर न्यायिक कार्यों में दिये गये सहयोग की सराहना करते हुए अद्भुत बताया है।
इसके अलावा न्यायाधिपति उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर एवं पोर्टफोलियो न्यायाधिपति भिण्ड मुरैना बृजकिशोर दुबे ने पत्र में भी उनके उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की तथा म.प्र. उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के न्यायाधिपति दीपक कुमार अग्रवाल ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। शर्मा वर्ष 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे, वर्तमान में वे प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रान्ताध्यक्ष श्याम जोशी की कार्यकारिणी में प्रदेश के पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय संगठन सचिव के रूप में कार्यरत हैं और सामाजिक कार्यों में समाजसेवी के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। न्यायिक कर्मचारी विजय शर्मा को उच्च न्यायालय के न्यायाधिपतियों द्वारा दिये गये प्रशंसा पत्र पर न्यायिक कर्मचारियों, पेंशनरों व इष्ट-मित्रों ने उन्हें बधाईयां दी है।