भारत शांति चाहता है, लेकिन अस्मिता, सुरक्षा और संप्रभुता की कीमत पर नहीं : अर्पित मुदगल

भिण्ड, 09 मई। भारत तिब्बत सहयोग मंच के युवा विभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अर्पित मुदगल ने भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को गौरव का क्षण करार देते हुए इसे ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के रूप में देश के सैन्य पराक्रम का प्रतीक बताया।
मुदगल ने कहा कि हम अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर अत्यंत गर्व महसूस करते हैं। यह ऑपरेशन भारत की आतंकवाद के खिलाफ अडिग संकल्प शक्ति और स्पष्ट उद्देश्य को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में भारत ने सीमा पार से होने वाली हर उकसावे का सटीक और सशक्त जवाब दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व यह संदेश देता है कि भारत आतंकवाद के सामने कभी मौन नहीं रहेगा। हम अपनी धरती, नागरिकों और सैनिकों पर किसी भी प्रकार के हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे। भारत तिब्बत सहयोग मंच ने इस मौके पर देश की अखण्डता और संप्रभुता की रक्षा के लिए भारतीय सेना को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।
अर्पित मुदगल ने कहा कि हमारा मंच देश की एकता और अखण्डता की रक्षा हेतु हर आवश्यक कदम का समर्थन करता है। भारत शांति चाहता है, लेकिन अपनी अस्मिता, सुरक्षा और संप्रभुता की कीमत पर नहीं। उन्होंने देशवासियों से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि हम साथ खडे रहेंगे, हम लडेंगे और हम विजयी होंगे। जय हिन्द! जय हिन्द की सेना!