भिण्ड, 05 मई। आलमपुर क्षेत्र में सोमवार की दोपहर में धूल भरी जोरदार आंधी आई है। आंधी के कारण आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में कई लोगों के घरों के छप्पर उड गए, तो वहीं कई जगह पेडों के टूटने की खबर है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में धूल भरी जोरदार आंधी आई है। तेज आंधी के कारण अनेक लोगों के घरों एवं दुकानों के छप्पर उड गए है। आंधी थमने के बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। बूंदा बांदी से मौसम में ठण्डक जरूर आ गई है। किन्तु उन लोगों को परेशानी हुई जिन लोगों के घरों में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। आंधी के कारण कई जगह विवाह स्थलों पर लगे टेंट धराशाई हो गए और लाइटों के लिए लगी विद्युत लाइनें टूट गई है। जिससे शादी समारोह में कुछ समय के लिए व्यवधान उत्पन्न हो गया है। आंधी के कारण करीब दो-तीन घण्टे आलमपुर की विद्युत आपूर्ति भी ठप रही। आलमपुर के वार्ड क्र.एक भगत सिंह नगर में मंशाराम राठौर के घर के बाहर लगा एक विद्युत पोल तेज आंधी के कारण टूट गया, जिससे इस मोहल्ला की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।