-भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड का बाल संस्कार शिविर का पंचम दिवस
भिण्ड, 05 मई। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा मां निरजना देवी मन्दिर परिसर 17 बटालियन इटावा रोड पर चल रहे बाल संस्कार शिविर पंचम दिवस खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने कहा विवेकानंद के संपूर्ण जीवन में से यदि हम एक अंश की भी सीख ले ले तो हमारा जीवन साकार हो जाएगा। वह हमारे प्रेरणा श्रोत है।
उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जो हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करते हैं। खेल हमें अनुशासन, संघर्ष और टीमवर्क की भावना सिखाते हैं। खेलों के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ और मजबूत बना सकते हैं। खेल हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं और हमारे आत्मविश्वास को बढाते हैं। अपने जीवन में खेलों को महत्व दें और अपने देश को गर्व से ऊपर रखें। खेल के क्षेत्र में भिण्ड जिले का नाम रोशन करने वाली विभिन्न प्रतिभाओं के बारे में बच्चों को जानकारी दी। बच्चों को जुडे करने के टिप्स सिखाएं एवं शेर की दिखाई जाने हेतु बच्चों को आमंत्रित किया।
प्रेम शर्मा ने कहा कि इस बाल संस्कार शिविर का उद्देश्य वर्तमान परिस्थिति में हो रहे संस्कारों की कमी को दूर करना और बच्चों के नैतिक मूल्य का विकास करना साथ ही बच्चों को ज्ञान के माध्यम से उनके मन को एकाग्र करना ताकि बच्चे भविष्य में एक बेहतर इंसान बन सकें। रामबाबू चौधरी एवं डॉ. साकार तिवारी द्वारा भी बच्चों को मार्गदर्शित किया गया।
बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत, लोक गीत का आयोजन कराया गया एवं खेल के रोचक तरीके से स्वस्थ रहने की कला, ध्यान, प्राणायाम, गुरु एवं माता-पिता का आज्ञा पालन एवं अनुशासनए महापुरुषों की जीवनी, प्रेरणाप्रद संस्मरण, बालनीति कथाएं, जीवन जीने की कला, विविध प्रयोग, मनोरंजक खेल आदि सिखाए गए। शिविर में बच्चों से देशभक्ति से जुडे प्रश्नों एवं स्वामी विवेकानंद पर आधारित सवाल पूछे गए, जिनका बच्चों ने जवाब दिया। बाल संस्कार शिविर में भाग ले रहे बच्चे के पालक रामबाबू चौधरी ने शिविर में उपस्थित सभी बच्चों को शीतल पेय पदार्थ वितरित किया। अंत में पौष्टिक आहार वितरित किया कर राष्ट्रीय गान के साथ शिविर को विश्राम दिया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, सचिव राजमणि शर्मा, कोषाध्यक्ष रेखा भदौरिया, डॉ. साकार तिवारी, डॉ. तोशेन्द्र मिश्रा, रश्मि, सीमा शाक्य आदि उपस्थित रहे।