ग्वालियर, 04 मई। ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर रोड ग्वालियर में शनिवार को वरदानी दिवस एवं विश्व पत्रकारिता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर इंचार्ज बीके ज्योति बहन ने अपने उदबोधन में कहा कि पत्रकार हमारी सच्चाई को समाज के सामने लाते हैं और उनका बहुत ही विशेष महत्व है, हमें उनका सदा सम्मान करना चाहिए, नहीं तो आज के इस कलयुग में झूठ ही झूठ है। कोई तो है जो सच को सामने की हिम्मत रखता है। ब्रह्मा कुमारीज में पत्रकारों का सम्मान सदा के लिए था, सदा के लिए है। उन्होंने कहा कि राधे-कृष्ण की मन्दिर में राधे-कृष्णा को भी दिखाते हैं तो शिव की मन्दिर भी दिखाते हैं, शिवलिंग दिखाने का तात्पर्य यही है कि उस राधे-कृष्ण जैसी जीवन शैली में हमें जीने के लिए, जहां संपूर्ण पवित्रता भरा जीवन हो, कोई दुख-अशांति का नामो निशान ना हो, अपना ऐसे जीवन बनाने के लिए शिव को याद करना पडेगा, इस समय यदि हम शिव को याद करेंगे, शिव के ज्ञान को हम सुनेंगे और अपने जीवन में धारण करेंगे तब ही हम उस देवी देवताओं की दुनिया में जा सकते हैं।
ब्रह्माकुमार सतनाम भाई ने अपने उद्बोधन में कहा कि भक्ति करते में हम सिर्फ रामायण को सुनकर आते हैं, लेकिन ब्रह्माकुमारीज में सिर्फ रामायण सुनना ही नहीं है, सुनने के साथ रामायण की एक-एक बात को अपने जीवन में उतारना भी है और अपने जीवन को ऐसे बनाना भी है, इसलिए भक्ति करना आसान है लेकिन ज्ञान में चलने में थोडी कठिनाई आती है, इस कठिनाई को दूर करने के लिए ज्ञान सुनने के साथ-साथ शिव भगवान पर विश्वास करना आवश्यक है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परमार सिंह तोमर और पहलवान कुशवाहा उपस्थित हुए। उनका इस दिवस पर विशेष सम्मान किया गया। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि असीम शांति की अनुभूति करने के लिए यहां आने वाले बहुत ही सौभाग्यशाली है, मैं यहां पर जब इस भवन का उदघाटन हो रहा था तभी से आ रहा हूं और मुझे बहुत असीम शांति की अनुभूति होती है, मैं दूसरों को भी प्रेरित करूंगा कि यहां अवश्य आएं। कार्यक्रम में गोहद से ब्रह्माकुमारी रुक्मणी बहन पधारीं, उन्होंने भजन और भोजन का महत्व बताया। वर्मा भाई, शिव भाई ने भी अपने-अपने उदबोधन द्वारा प्रस्तुति दी। ब्रह्मा कुमार महेश भाई ने सभी को योगाभ्यास करवाया। नन्हीं-नन्हीं कन्याओं ने नृत्य के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लक्ष्मी माताजी ने भजन गाकर सभी का मन मोह कर लिया। ब्रह्माकुमारी सृष्टि बहन ने सभी का धन्यवाद दिया।