– सेंटर में प्रवेश से पहले उतरवाए कान के झुमके-घडी, हाफ टी-शर्ट और चप्पल में मिला प्रवेश
ग्वालियर, 04 मई। ग्वालियर में नीट परीक्षा के दौरान रविवार को परीक्षार्थी दो घण्टे पहले ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंच गए थे। यहां दो घंटे पहले ही सेंटर में एंट्री शुरू कर दी गई थी। परीक्षा केन्द्र के गेट पर अभ्यर्थियों को कडी चेकिंग से गुजरना पडा। गेट पर ही घडी, मोबाइल, बैग, पानी की बोतल, जूते उतरवा लिए गए थे। लडकियों से झुमके तक उतरवा लिए थे।हाथ में पहने कलावा भी खुलवा लिया गया था। इतना ही नहीं लडकों को हाफ टी-शर्ट व चप्पल में ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया है। जो परीक्षार्थी जूते पहने हुए थे उनसे बाहर जूते उतरवा लिए थे।
ग्वालियर में आयोजित हो रही नीट परीक्षा के लिए 26 परीक्षा केन्द्र बनाए गए, जहां 10 हजार 723 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में किसी तरह की गडबडी न हो इसके लिए परीक्षा केन्द्र के बाहर कडी सुरक्षा लगाई गई। परीक्षा केन्द्र में पहुंचने का समय दो घंटे पहले रखा गया था, जिससे आसानी से चेकिंग कर परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश दिया जा सके। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे के शादी समारोह के चलते वीवीआईपी व वीआईपी मूवमेंट के चलते परीक्षार्थी दो घंटे पहले ही दोपहर 12 बजे परीक्षा केन्द्र पहुंच गए थे।
गेट पर हुई चेकिंग तब मिला प्रवेश
परीक्षा केन्द्र के बाहर पुलिस की निगरानी में परीक्षा केन्द्र प्रबंधन ने परीक्षार्थियों की कडी चेकिंग की। गाइड लाइन के अनुसार जो सामान अंदर ले जाने की इजाजत थी वही परीक्षार्थी ले जा सके हैं। इस दौरान परीक्षार्थियों के बैग, घडी, मोबाइल, अन्य उपकरण बाहर ही जमा करा लिए गए थे।
परिजन भी रहे परीक्षा केन्द्र के बाहर
परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के साथ उनके परिजन भी थे, इनको परीक्षा केन्द्र से 100 मीटर की दूरी पर रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान पर्यवेक्षक व अधिकारियों के वाहन ही अंदर प्रवेश कर सके हैं।
इन पर परीक्षा की निगरानी
परीक्षा की निगरानी के लिए प्रशासन ने दो सिटी को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए। केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 के प्राचार्य राजेश पांडे और केन्द्रीय विद्यालय क्र.3 के प्राचार्य रोहित सक्सेना को 13-13 परीक्षा केन्द्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासन चाहता है कि परीक्षा बिना किसी बाधा और अव्यवस्था के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।
परीक्षा केन्द्र में ये नहीं ले जा सके परीक्षार्थी
परीक्षार्थियों को साफ हिदायत दी गई थी कि वे परीक्षा केन्द्र में कोई भी स्टेशनरी सामग्री जैसे किताबें, पेन ड्राइव, ज्योमेट्री बॉक्स, कैलकुलेटर, राइटिंग पैड या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, इयरफोन, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच आदि न लाएं। इसके अलावा वॉलेट, बेल्ट, गॉगल्स, हैंडबैग, कैमरा, आभूषण, खाद्य सामग्री और धातु की वस्तुएं भी पूरी तरह प्रतिबंधित थे। हालांकि परीक्षार्थियों को कुछ वस्तुएं साथ लाने की अनुमति थी, जैसे पारदर्शी पानी की बोतल, एडमिट कार्ड पर चिपकाया गया पासपोर्ट साइज फोटो, एक अतिरिक्त फोटो उपस्थिति पत्रक के लिए, पोस्टकार्ड साइज का फोटो और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी।