भिण्ड, 04 मई। जम्मू कश्मीर के पल गांव में आतंकवादी द्वारा हमले को लेकर अटेर में विरोध प्रदर्शन किया गया। पाकिस्तान की आतंकवादियों ने पहला गांव में जो 27 लोगों को गोली मारी है इसकी कडी निंदा करते हुए ग्रामीण जनों ने अटेर से भिण्ड जाने वाले मार्ग पर पाकिस्तान झण्डे को बनाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा गया कि पाकिस्तानी बांग्लादेशी रोहिंग्या भारत छोडो भारत छोडो। सडक पर पाकिस्तानी झंडा बनाकर के विरोध प्रदर्शन किया। जहां पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर भारत के तिरंगे झंडे को सडक पर बना करके अपमानित कर रहे हैं, वहीं आज ग्रामीण जनों ने पाकिस्तान का झंडा सडक पर बना करके विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर बलराम दीक्षित, सोनू राजपूत, बालकिशोर मिश्रा, आकाश सोनी, हरिओम ओझा, विकास, देवेन्द्र, महेन्द्र कई लोग ने विरोध प्रदर्शन किया।