-कुल 874 परीक्षार्थियों में से 857 उपस्थित, 17 रहे अनुपस्थित
भिण्ड, 04 मई। राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) भिण्ड जिले के पीएम सीडीई एमजेएस पीजी कॉलेज, पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित हुई। जिसमें कुल 874 परीक्षार्थियों में से 857 उपस्थित रहे एवं 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
पीएम सीडीई एमजेएस पीजी कॉलेज भिण्ड में 480 परीक्षार्थियों में से 472 उपस्थित रहे एवं 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय भिण्ड में 394 परीक्षार्थियों में से 385 उपस्थित रहे एवं 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की गई। परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर दोपहर 1.30 बजे से परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो चुका था। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र, पासपोर्ट आकार की दो फोटो लेकर पहुंचे। यहां इसके साथ-साथ किसी एक अधिकृत फोटो पहचान पत्र की मूल तथा वैध प्रति लेकर आना आवश्यक था। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों को जूते पहनने की अनुमति नहीं थी, लेकिन कम हील की सैंडल अथवा चप्पल पहनकर आए।
परीक्षा केन्द्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयर फोन, माइक्रो फोन, हीटबैंड आदि ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहा। धूप का चश्मा, घडी, बेल्ट, कैप, हैण्डबैग, कैमरा, ब्रेसलेट तथा किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ का ले जाना भी प्रतिबंधित रहा। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की पेन, पेंसिल, रबर इत्यादि साथ लेकर आए तो उनकी बाहर ही रखवाई गई। ये सभी अवश्य परीक्षा सामग्री केन्द्र पर ही उपलब्ध कराई गई। इसके साथ अपारदर्शी बोतल में पानी ले जाने की अनुमति रही। पर्यवेक्षकों ने ड्यूटी के दौरान अभ्यार्थियों की ड्रेस पर भी खास ध्यान दिया।