तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर विवाद, सरपंच पर लाठियों से हमला

-घायल सरपंच एवं एक अन्य उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती

भिण्ड, 04 मई। जिले के अटेर थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव में रविवार को सरकारी तालाब की सफाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ गया कि विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। हमलावरों ने सरपंच सहित दो लोगों को लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
शुक्लपुरा गांव में लंबे समय से सरकारी तालाब की सफाई की मांग ग्रामीण कर रहे थे। रविवार को जब सरपंच रमेश सिंह भदौरिया और उनके सहयोगी ओमप्रकाश कटारे तालाब की सफाई को लेकर कार्य देखने पहुंचे, तभी कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए विवाद शुरू कर दिया। कहा सुनी इतनी बढ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। बताया गया है कि इस दौरान बंदूक से हवाई फायर भी किए। जानकारी के अनुसार हमलावरों ने लाठियों से सरपंच रमेश सिंह भदौरिया और ओमप्रकाश कटारे पर हमला कर दिया। मारपीट में दोनों के सिर सहित अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह दोनों को छुडाया और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां ट्रामा सेंटर में उनका इलाज जारी है।
सरपंच भदौरिया का कहना है कि सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर सुबह के समय काम कराया जा रहा था। तभी पडोसी गांव के लोग जिनका तालाब के बगल से खेत है, उन्होंने विरोध दर्ज करना शुरू कर दिया और 8 से 10 लोगों ने हमला बोल दिया, जिस कारण से मैं और हमारे साथी घायल हुए हैं। इस बात की सूचना पुलिस को दे दी गई है, पुलिस जल्दी इस मामले में दर्ज कराया जाएगा।